विकाश खण्ड जैजैपुर में नए खंड चिकित्सा अधिकारी का किया गया भव्य स्वागत : NN81

Notification

×

Iklan

विकाश खण्ड जैजैपुर में नए खंड चिकित्सा अधिकारी का किया गया भव्य स्वागत : NN81

23/07/2024 | जुलाई 23, 2024 Last Updated 2024-07-23T08:09:40Z
    Share on

 विकाश खण्ड जैजैपुर में नए खंड चिकित्सा अधिकारी का किया गया भव्य स्वागत 

जैजैपुर । 


स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैजैपुर के कर्मचारियों द्वारा नए प्रभार लेने पर बधाई एवं स्वागत किया गया डॉक्टर उमाशकर साहू जी के प्रभार लेने से कर्मचारी एवं क्षेत्र वासीयो में उत्साह की लहर और नई उम्मीद कि जिनसे सामुदायिक स्वास्थ्य जैजैपुर की स्वास्थ्य व्यवस्था में जल्द सुधार हो जिसमें मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष गौतम चंद्रा ,जिलाध्यक्ष जगन्नाथ गोस्वामी ,उपसंभाग अध्यक्ष शत्रुघ्न केवट,  ब्लॉक उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुर्रे बीईटीओ हरगोविंद कोशले जी सहित स्मिता नेताम,त्रिवेणी बंजारे , दुर्गा पैकरा,मीना आजाद, प्रमिला आजाद ,पार्वतीकश्यप ,सीताराम पटेल, राठौर सर , फिरत राम बंजारे जी ,बसंत साहू जी ,अनुज कुर्रे ,हेमलाल बंजारे ,राजेंद्र पलांगे,राजेंद्र खुराना, परम जायसवाल, कामेंद ध्रुव, नंदलाल पटेल ,ज्योत प्रकाश साहू ,दुर्गेश साहू ,पंकज सुनहरे ,नीतू कुर्रेसहित सभी कर्मचारी उपस्थित थे ।