Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

पत्रकार कवरेज करने पहुंचा जनपद उमरबन तो पत्रकार से मारपीट और अभद्रता की गई अधिकारी के द्वारा पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन एसडीओपी मनावर को : NN81

 *पत्रकार कवरेज करने पहुंचा जनपद उमरबन तो पत्रकार से मारपीट और अभद्रता की गई अधिकारी के द्वारा पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन एसडीओपी मनावर को*✍️


धार जिला ब्यूरो चीफ महेश सिसोदिया 




 


*




उमरबन= उमरबन जनपद पंचायत के भमोरी गाव के रहने वाले कोरसिह पिता रमेश मुवेल  के घर पर नल-जल योजना के तहत नल कनेक्शन लिया था,, परन्तु आज दिनांक तक नल से जल नही मिलने के संदर्भ में सीएम हेल्पलाइन 181 पर शिकायत की गई थी,,उस सिकायत पर उमरबन के अधिकारी के गणेश सूर्यवंशी के पास निराकरण के लिये,,जांच अधिकारी की बहस बाजी फोन पर खुब हुई थी,, कोरसिंह को सिकायत 181 नहीं हटाने पर अधिकारी ने 191 की कार्रवाई की धमकी दे डाली और कहा की तुझे अभी निपटाता हूं यह सारी बाते फोन पर हुई थी,,जिसकी रिकार्डिंग भी है तभी कोरसिंह डर गया, फिर कोरसिंह ने मिडिया का सहारा लिया,, तो लोकल के धार न्यूज चैनल के पत्रकार सन्तोष चौहान को फोन पर कोरसिंह ने सारी बात बताई, तो सन्तोष चौहान व कोरसिंह जनपद में पहुचे तो गणेश सूर्यवंशी के द्वारा टेबल पर ही निराकरण करना चाही तो सन्तोष चौहान के द्वारा विडियो बनाया जा रहा था तब गणेश सूर्यवंशी भड़क गया


और वहां से बहार चला गया जनपद के कुछ अधिकारीयो से चर्चा ही कर रहा था,,इस दौरान पीछे से आया और संतोष चौहान का गला दबा दिया पीछे से और गाली गलौज देने लगा और मारपीट करने लगा गणेश सूर्यवंशी के द्वारा आज दिनांक 4/7/2024 वार गुरुवार को मनावर एस डी ओ पी को पत्रकारों ने पहुंचकर ज्ञापन सौंपा  सही तरीके से जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes