नैनपुर
सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से
9399424206
पर्यावरण संरक्षण को लेकर हुई बैठक ,उपस्थित रहे नगर के सभी वर्ग
नैनपुर - प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की मंशा अनुसार पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा पंजवानी जी द्वारा नगर पालिका सभा कक्ष में बैठक आहुत की सीसी गईl उक्त बैठक में पार्षद गण, समस्त शाला प्रमुख, गण मान्य नागरिक, स्वयं सेवी संस्था रोटरी क्लब/निरंकारी सत्संग मंडल की उपस्थिति में नगर के प्रत्येक भवनों,शासकीय संस्थाओं, मुख्य मार्ग डिवाइडर एवम अन्य उपलब्ध स्थलों पर एक पेड़ मां के नाम लगाए जाने हेतु अनुरोध किया गया। जिससे कि नगर के बढ़ते तापमान तथा पर्यावरण प्रदूषण पर नियंत्रण किया जा सके। उक्त कार्यक्रम में अध्यक्ष महोदया द्वारा नगर के प्रत्येक भवनों में 01 पौधा उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए। एवम जन सामान्य से उक्त पौधो को सुरक्षित लगाए जाने व देख रेख करने की अपील की गई। उक्त कार्यक्रम में अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा पंजवानी, उपाध्यक्ष श्रीमती संजू लता वैष्णव, पार्षद श्री नितिन ठाकुर, श्री सुनील विश्वकर्मा, श्री मोहित कांत झारिया, श्रीमति लक्ष्मी परते, श्री प्रदीप चौरसिया, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री बालकिशन खंडेलवाल, गणमान्य नागरिक श्री कन्हैया चावला, श्री कन्हैया झरिया, श्री मनमोहन राय, समस्त शाला प्रमुख, कर्मचारी एवम अन्य उपस्थित रहे।