विदाई- सह- सम्मान समारोह का आयोजन : NN81

Notification

×

Iklan

विदाई- सह- सम्मान समारोह का आयोजन : NN81

02/07/2024 | जुलाई 02, 2024 Last Updated 2024-07-01T20:46:43Z
    Share on

 साहिबगंज

जिला ब्यूरो अकाश कुमार भगत 


*दिनांक- 01.07.2024*




विदाई- सह- सम्मान समारोह का आयोजन


 *********************

श्री योगेंद्र पासवान ,अनुसेवक अनुमंडल कार्यालय, साहिबगंज संप्रति जिला विधि शाखा, साहिबगंज का आज सेवानिवृत्ति पर समाहरणालय सभागार में विदाई- सह- सम्मान समारोह का आयोजन उपायुक्त, साहिबगंज श्री हेमंत सती की अध्यक्षता में की गई।



इस अवसर पर उपायुक्त, जिला के वरिय पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा  योगेंद्र पासवान को फूल माला  पुष्पगुच्छ,मोमेंटो, गीता एवं अन्य उपहार सप्रेम भेट किए।


इस अवसर पर उपायुक्त , जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारी एवं कर्मीगण योगेंद्र पासवान की सेवा निवृत्ति पर अपना उदगार प्रकट किया ।



ज्ञात हो कि योगेंद्र पासवान 02.03.1996 में जिला स्थापना शाखा में योगदान दिया। तत्पश्चात अनुमंडल कार्यालय ,साहिबगंज में पोस्टिंग किया गया। 2021 में उनका विधि शाखा में प्रतिनियुक्ति की गई। लगभग 28 वर्षों की सेवा काल में आज वह सेवानिवृत हुए।



मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज अंगार नाथ स्वर्णकार , जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुन्नु कुमार मिश्रा, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी उमेश कुमार एवं सभी समाहरणालय कर्मी उपस्थित थे।