बिजली विभाग दे रहा हादसो को न्योता : NN81

Notification

×

Iklan

बिजली विभाग दे रहा हादसो को न्योता : NN81

15/07/2024 | जुलाई 15, 2024 Last Updated 2024-07-15T15:07:18Z
    Share on

 **बिजली विभाग दे रहा हादसो को न्योता**



कहने के लिए तो उमरिया जिले मे संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र है पर मुख्य अभियंता जैसे पद पर प्रति माह लाखो से भी ज्यादा खर्च होता है, विद्युत ट्रांसमिशन कंपनी मेंटेनेंस के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च होता है, पर जमीनी हकीकत पर कार्य न के बराबर होता है, बिजली विभाग गांव के एरिया में मनमर्जी कार्य करते है, 


उमरिया जिले के पाली तहसील के अंतर्गत चौकी टोला में लगा हुआ विद्युत पोल बहुत वरसो से जर्जर अवस्था में है, 


जबकि जहा पर यह पोल जर्जर अवस्था में है वहा पर हायर सेकंडरी स्कूल और वन विभाग का आफिस भी है, जिसमें कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन प्रशासन तो हादसे के बाद ही जागता है। देखना होगा प्रशासन कब जागता है।


उमरिया जिले संवादाता अभिषेक अग्रवाल की रिपोर्ट