*एक पेड़ मां के नाम* अभियान के अन्तर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम
रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी
आज दिनाँक 11 जुलाई 2024 को सीहोर पुलिस ग्राउंड पर *एक पेड़ मां के नाम* अभियान के अन्तर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम रखा गया जिसमें सीहोर पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी ने वृक्ष लगाकर वृक्षरोपण का संदेश दिया।
प्रदेश भर में पुलिस विभाग में *एक पेड़ मां के नाम* अभियान के अन्तर्गत लाखों की संख्या में वृक्ष लगाए जा रहे हैं. इसी तारतम्य में सीहोर पुलिस विभाग ने आज 2000 से अधिक पौधे सम्पूर्ण जिले के थानों में लगाए हैं।
उक्त कार्यक्रम में सीएम राइज़ स्कूल एवं स्वामी विवेकानंद स्कूल के कुल 200 बच्चों ने हिस्सा लिया जिन्हे नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन सिंह राजपूत ने वृक्षारोपण के सदुपयोग बताये।
उक्त कार्यक्रम में पुलिस विभाग के कर्मचारियों ने अपनी माताओ के साथ पेड़ लगाये गये ।
उक्त कार्यक्रम में नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन सिंह राजपूत , डीएसपी एलआर विजय अम्भोरे , कोतवाली थाना प्रभारी गिरीश दुबे, महिला थाना प्रभारी मोहम्मद अंसारुल हक खान, यातायात थाना प्रभारी सूबेदार बृजमोहन धाकड़ समेट समस्त पुलिस अधिकारियों ने पुलिस लाइन परिसर में पेड़ लगाये गये ।
*एक पेड़ मां के नाम* वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान सूबेदार प्राची राजपूत (रक्षित केंद्र ) , सूबेदार अजय भिड़े (रक्षित केंद्र), उप निरीक्षक राकेश पंथी (थाना मंडी), उप निरीक्षक राहुल श्रीवास्तव (रक्षित केंद्र), स्वामी विवेकानंद स्कूल के बच्चे , प्राचार्य डॉक्टर हेमलता राठौर , शिक्षक आरके शर्मा, पीके शर्मा , शिवराज सिंह पवार, धर्मपाल सिंह गौतम, स्क के मालाकार , आयुष श्रीवास्तव, ज्योति राठौड़ , अमित कसोतिया, शैलेंद्र सिसोदिया, शबनम भी, नसीम अख्तर, शर्मिला जैन,गुंजन शर्मा, सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य दीप सिंह राठौर , शिक्षक संध्या मिश्रा एव सुगन रैकवार सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।