साहिबगंज
जिला ब्यूरो अकाश कुमार भगत
*दिनांक- 04.07.2024*
खादी उद्योग से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न
*********************
खादी उद्योग से संबंधित सभी विभागों के साथ समीक्षा बैठक उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में आहूत की गई।
बैठक में उपायुक्त ने खादी उद्योग से संबंधित विभागों की कायोँ की समीक्षा कर मंडरो तथा बोरियो प्रखण्ड में तसर उद्योग के संवर्धन सभी बुनकरों को आर्टिजन कार्ड तथा उनके प्रशिक्षण तथा टूलकीट बंटवाने हेतु विभिन्न विभागो के साथ समन्वय स्थापित कर योजनाओं को जल्द से जल्द धरातल पर लाने निर्देश दिए गया।
बैठक में सहायक निदेशक (हस्तशिल्प), कार्यालय विकास आयुक्त, हस्तशिल्प, देवघर, जिला सहकारिता पदाधिकारी, साहेबगंज, तकनीकी सहायता एजेंसी, जेएसएलपीएस, साहिबगंज,प्रबंधक, अग्र परियोजना केन्द्र, बोरियो,व्यवस्थापक केवीआइसी भगैया,जिला समन्वयक मुख्यमंत्री लघु कुटिर उद्यम विकास बोर्ड, साहेबगंज,आकांक्षी प्रखण्ड फेलो मंडरो (नीति आयोग) उपस्थित रहे।