मध्य प्रदेश उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली तहसील मां बिरासिनी सेवा समिति के द्वारा निरंतर धार्मिक कार्य किए जा रहे हैं
मां बिरासनी की सेवा समिति के द्वारा छतरपुर बागेश्वर धाम में 1 जुलाई से लेकर 5 जुलाई तक निशुल्क चाय वितरण सेवा का कार्य किया गया जहां पर मां बिरासनी सेवा समिति के सेवको को द्वारा दूर-दूर से आए हुए भक्तजनों के निशुल्क चाय वितरण किया गया, मां बिरासनी सेवा समिति द्वारा हमेशा नगर पर धार्मिक कार्य किए जाते रहे हैं
उमरिया जिले से संवाददाता अभिषेक अग्रवाल की रिपोर्ट