पर्यटन के विकास से संबंधित बैठक का आयोजन : NN81

Notification

×

Iklan

पर्यटन के विकास से संबंधित बैठक का आयोजन : NN81

04/07/2024 | July 04, 2024 Last Updated 2024-07-04T10:50:11Z
    Share on

 साहिबगंज

जिला ब्यूरो अकाश कुमार भगत 


दिनांक- 04.07.2024




पर्यटन के विकास से संबंधित बैठक का आयोजन

         

 ********************* 


उपयुक्त हेमंत सती के अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में पर्यटन द्वारा संचालित सभी योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई।


झारखंड भवन निर्माण निगम के द्वारा साहिबगंज जिला अंतर्गत सभी पर्यटन स्थलों का डीपीआर तैयार किया जा रहा है ।


जिसमें मुख्य रुप से उधवा पक्षी अभ्यारण, सिद्धो -कान्हू पार्क भोगनाडीह, मोती झरना, शिवगादी, सिंगीदलान , कन्हैया स्थान आदि है। 


इस सभी स्थानों का मास्टर प्लान बनाकर विभाग को भेजा जाएगा जिसमें साहिबगंज जिला अंतर्गत पर्यटन स्थान का मरम्मती एवं सौंदर्यीकरण  किया जाएगा ।



उपायुक्त ने भवन निर्माण प्रतिनियुक्ति प्रमाशी को विशेष निर्देश दिया गया की डीपीआर तैयार कर उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करें। 


पर्यटन निदेशालय द्वारा साहिबगंज में  Cruise के लिए सर्किल हेतु टीम भेजा गया है । उपायुक्त ने टीम से विस्तृत जानकारी ली एवं निर्देशित करते हुए गंगा में वाटर एक्टिविटी के अंतर्गत विभिन्न मोटर बोट, जेटी, सीकर ,जैटस्की जैसे बोटो का अधिष्ठापन करने को कहा गया। 


मौके पर खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी एवं अन्य उपस्थित थे।