Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

धरनावदा थाना पुलिस द्वारा रात्रि गस्त के दौरान राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करने वाले दो शिकारी किये गिरफ्तार : NN81

 *धरनावदा थाना पुलिस द्वारा रात्रि गस्त के दौरान राष्ट्रीय पक्षी मोर

का शिकार करने वाले दो शिकारी किये गिरफ्तार*




एमपी गुना से जगदीश राठौर की रिपोर्ट

शिकारीयों की कार से मृत तीन मोर किये बरामद, कार को किया जप्त

गुना पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंहा के दिशा निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा जिले

में अपराध एवं अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाहियां की जा रही हैं। इसी सिलसिले में अतिरिक्त

पुलिस अधीक्षक गुना श्री मान सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी धरनावदा श्रीमति दीपा

डोडवे के परविक्षण में जिले के धरनावदा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह चौहान व उनकी

टीम द्वारा बिगत दिवस रात्रि

गस्त के दौरान प्रभावी

कार्यवाही कर राष्ट्रीय पक्षी

मोर का शिकार कर मृत मोरों

को कार में लेकर जा रहे दो

शिकारियों को गिरफ्तार कर,

शिकारियों के कब्जे से मृत

तीन मोर बरामद कर शिकार

में उपयोग की गई कार को

जप्त किया गया है।

प्राप्त जानकारी के

अनुसार विगत दिनांक 29-30

जून 2024 की रात में धरनावदा थाना पुलिस को रुठियाई में रात्रि गस्त के दौरान एनएफएल रोड़


की ओर से एक कार तेजी से विजयपुर रोड़ तरफ मुड़ती हुई दिखाई दी, जिस पर संदेह होने से

पुलिस द्वारा अपने वाहन से उक्त कार का पीछा किया तो कार चालक द्वारा पुलिस वाहन को आगे

निकलने के लिये साइड नहीं दी गई, पुलिस द्वारा कार का 2-3 किलोमीटर तक पीछा करने के

बाद ग्राम रघुनाथपुरा के पास दावतपुरा रोड़ पर जगह मिलते ही पुलिस द्वारा एक दम से

ओव्हरटेक कर कार को रोक लिया गया, कार के रुकते ही कार में सबार दो लोग कार से फुर्ती में


उतरकर भागने लगे, जिन्हें पुलिस फोर्स द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया गया । जिन्होंने पूछताछ पर

अपने नाम जावेद खांन पुत्र रहमत खांन उम्र 35 साल एवं शाहिब खांन पुत्र अब्दुल लतीफ

खांन उम्र 19 साल निवासीगण ग्राम शेखपुर थाना विजयपुर जिला गुना

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes