जिला कार्यक्रम अधिकारी ने विभिन्न आंगनवाड़ी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया
-------
महिला एवं बाल विकास प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री नीलम चौहान द्वारा विगत 13 जुलाई को आंगनवाड़ी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान परियोजना अधिकारी सुश्री नैहा चौहान भी उपस्थित थी। ग्राम पंचायत मेंहदी का आंगनवाड़ी केन्द्र बंद पाए जाने पर ऑंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका का तीन-तीन दिवस का मानदेय काटने के निर्देश दिए। साथ ही ऑंगनवाड़ी केन्द्र निपानिया डाबी ऑंगनवाड़ी सहायिका को आंगनवाड़ी केन्द्र परीसर के आसपास साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। इस दौरान ऑंगनवाड़ी केन्द्र पर नियमित गतिविधियां आयोजित करवाने व बच्चों का नियमित वजन करने के निर्देश दिए। साथ ही दस्तक अभियान के दौरान बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाने के निर्देश दिए। ग्राम पिपलोदा में आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को शाला पूर्व औपचारिक शिक्षा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती निर्मला मालवीय व श्रीमती कला राठौर द्वारा दी जाना पायी गई। साथ ही मझानिया में श्रीमती पवित्रा सौराष्ट्री के केन्द्र पर सर्वाधिक बच्चों की उपस्थिति पाई गई। ग्राम रंथभवर में पर्यवेक्षक श्रीमती मधुबाला परमार द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में महिलाओं को जानकारी प्रदान की गई। साथ ही पर्यवेक्षक शमरोज खान द्वारा पोलायकलां में महिलाओं को स्वास्थ्य एवं पोषण विषय पर समझाईश दी गई।
शाजापुर से संवाददाता राजकुमार धाकड़