पत्रकार आनंद अग्रवाल
नर्मदा पुरम कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को प्रदान किये पीपीओ
नर्मदापुरम कलेक्टर सोनिया मीना द्वारा गत दिवस विभिन्न विभागों में सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों के पीपीओ पत्र प्रदान किये गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग के जेपी मालवीय, नहर सभांग सोहागपुर के एचसी मीना, विकासखंड शिक्षा विभाग केसला की श्रीमती विमला चढ़ार, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सिवनीमालवा के गीताचरण सिंगाडिया, मुख्य अभियंता जल संसाधन विभाग नर्मदापुरम के सलीम खान, जिला रेशम केन्द्र के शैलेंद्र दीक्षित, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी केसला के अवशेष शुभम गौर, कार्यपालन यंत्री पिपरिया नहर संभाग सोहागपुर के सुनील कुमार श्रीवास्तव को उनकी सेवानिवृत्ति के अवसर पर भावभीनी विदाई दी गई है तथा कलेक्टर ने पीपीओ प्रदान किये। जिला पेंशन अधिकारी ने बताया कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय सिवनीमालवा में पदस्थ पीआर तेकाम की मृत्यु गत वर्ष 27 दिसंबर 2023 में हो गई थी जिनके प्रकरण का निराकरण भी कलेक्टर द्वारा किया गया।।