ग्राम के चौकीदार की शासकीय भूमि पर कब्‍जा किया गया था, राजस्‍व टीम द्वारा कब्‍जा हटवाया गया और कब्‍जाधारी के विरूद्ध एफआईआर कराई गयी : NN81

Notification

×

Iklan

ग्राम के चौकीदार की शासकीय भूमि पर कब्‍जा किया गया था, राजस्‍व टीम द्वारा कब्‍जा हटवाया गया और कब्‍जाधारी के विरूद्ध एफआईआर कराई गयी : NN81

03/07/2024 | July 03, 2024 Last Updated 2024-07-03T16:43:57Z
    Share on

 ग्राम के चौकीदार की शासकीय भूमि पर कब्‍जा किया गया था, राजस्‍व टीम द्वारा कब्‍जा हटवाया गया और कब्‍जाधारी के विरूद्ध एफआईआर कराई गयी



अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व आरोन श्री विकास कुमार आनंद ने बताया कि आवेदिका कोटवार (रामकुमारी यादव) ग्राम पिपरोदाकला में कोटवार/चौकीदार के पद पर पदस्थ है। चौकीदारी की सरकारी भूम के सर्वे क्रमाकं 69 रकवा 4.054 हैक्टर भूमि स्थित है, जिसका सीमांकन दिनांक 21 जून 2024 को किया गया। जिस पर अनावेदक ग्राम पिपरोदाकला निवासी माखनसिंह लाल, राजपाल, पुत्रगण जगन्नाथसिंह यादव, ब्रजभानसिंह पुत्र खुमानसिंह गोलू, सोनू पुत्र विशनसिंह, महेन्द्रपाल पुत्र माखनसिंह, दिलीप पुत्र लालू, राजभान पुत्र खुमानसिंह जाति यादव निवासी ग्राम पिपरोदाकला का अवैध अधिपत्य निकला। जिनके द्वारा कब्जा नही छोड़ा और सीमांकन के समय लगाये सीमा चिन्ह उखाड कर फेंक दिये। विवाद करने पर आवेदिका द्वारा थाना आरोन में आईपीसी की विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जिस पर अनावेदकों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई।


आज अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही अनुविभागीय आरोन, नायब तहसीलदार श्री अनुराग जैन, नायब तहसीलदार श्री हरिओम पचौरी, टीआई श्री सतीश चौहान एवं पटवारियों द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई तथा मौके पर उपस्थित होकर खेत को जुतवाया गया।


जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट