नैनपुर
सत्येंद्र तिवारी नैनपुर से न्यूज नेशन 81 के लिए
9399424203
एक तरफ पौधा लगाने के लिए लाखों रुपए खर्च कर रही है सरकार दूसरी ओर हरे-भरे जंगल से लकड़ी काट कर उसे नष्ट किया जा रहा है*
नैनपुर - समाज सेवी ई एन भारती ने उठाए सवाल कहा कि *जंगलों मे हरे भरे वृक्षों को जंगल से जलाऊ बीनने के नाम पर सैकड़ों हरे भरे वृक्षों को वनकर्मियों के संरक्षण में वनमाफियों द्वारा काटा जाकर क्षेत्र के ह रे भरे जंगलों को खत्म करने के साथ ही साथ वनजीवों के रहवासी निवास स्थान को उजाड़ा जा रहा है। सरबोझ के नाम पर नैनपुर में रोजाना कॉवड़ द्वारा साईकिल द्वारा एवं मोटर साईकिल के माध्यम से जलाऊ लाया जाकर बेचा जा रहा है। सबसे ज्यादा खपत नैनपुर में रोजाना 10 से 15 किंवटल लकड़ी बेची जा रही है शासन प्रशासन के बिना मय वर्षों से नैनपुर के होटल रहवासी द्वारा जलाऊ का स्टॉक बिना लीगल परमिशन के किया जा रहा है एवं चोरो को संरक्षण दिया जाकर वनों को नाश किया जा रहा है यदि उपरोक्त स्थिति बनी रही तो क्षेत्र के जंगल एंव वनजीवों का अस्तित्त्व खत्म हो जायेगा।*
*महोदय उपरोक्त कार्य बिना क्षेत्र के शासकीय कर्मचारियो के संभव नहीं, वर्षों से जो बीटगार्ड एवं वनरक्षा हेतु चौकीदार उपरोक्त क्षेत्र में कार्य कर रहे है, उनके द्वारा वनमाफियों के साथ साठगाँठ कर उन्हे संरक्षण दिया जा रहा है तथा चंद रूपयों के लालच में उनके सामने से रोजाना सैकड़ों कॉवड, साइकिल एवं मोटर साइकिल द्वारा हरे भरे पेड़ों को काटा एवं नैनपुर मे लाकर बेचा जा रहा है। वन विभाग के कर्मचारियों का हर एक वनमाफिया से बंधी बंधाई रकम लिया जाकर, शासन के साथ धोका किया जाका आँख मे धूल डाला जा रहा है।*
*इनका कहना है*
*ईएन भारती*
*भारत कृषक समाज के जिला संयोजक*
*महोदय मेरी आपसे प्रार्थना है कि आप सिविल ड्रेस में स्वंय नैनपुर आकर देख सकते है कि कैसे अंधाधुंध जंगल की कटाई की जा रही है, शासन प्रशासन ने जिन कर्मचारियों को जंगल की रक्षा की जबावदारी दी है, वे ही जंगल को ऊजाड़ रहे है, वर्षों से पदस्थ उपरोक्त कर्मचारिया पर सक्त से सक्त कार्यवाही की जाकर होटल रहवासियो पर भी कार्यवाही की जाये तथा सरबोझ के नाम पर हो रही कटाई को रोका जाए।*
*मुझे पूरा विश्वास है मेरी जनभावना को देखते हुए पर्यावारण को नाश करने वालो पर कार्यवाही की जाकर अवैध कटाई पर रोक लगाई जायेगी एवं क्षेत्र के वनों को एवं वन्यजीवों को शासन द्वारा सुरक्षा संरक्षण दिया जायेगा।*