उपायुक्त ने आम जनों की सुनी समस्या : NN81

Notification

×

Iklan

उपायुक्त ने आम जनों की सुनी समस्या : NN81

09/07/2024 | July 09, 2024 Last Updated 2024-07-09T10:47:22Z
    Share on

 साहिबगंज

जिला ब्यूरो आकाश कुमार भगत




दिनांक-09.07.2024 




उपायुक्त ने आम जनों की सुनी समस्या 




 

 उपायुक्त श्री हेमंत सती आज आम नागरिकों के साथ सीधे जुड़े ।


साहेबगंज जिला के विभिन्न प्रखण्डों से आये जीतनी देवी, मंजू देवी, धनंजय कुमार पांडेय, अंजू कुमारी ,भगत कुमार मंडल एवं अन्य लोगों से सीधा संवाद कर  समस्याओं को सुने  । 



प्राप्त शिकायतों पर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने हेतु संबंधित पदधिकारियों को निदेशित  किया गया और आश्वासन दिया गया जल्द से जल्द समस्याओं को दूर किया जाएगा।