ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड किए जानें नगर पालिका लोक निर्माण सभापति ने सौंपा ज्ञापन : NN81

Notification

×

Iklan

ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड किए जानें नगर पालिका लोक निर्माण सभापति ने सौंपा ज्ञापन : NN81

09/07/2024 | July 09, 2024 Last Updated 2024-07-09T11:01:27Z
    Share on

 नैनपुर

सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन81के लिए नैनपुर से

9399424203




ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड किए जानें नगर पालिका लोक निर्माण सभापति ने सौंपा ज्ञापन


ठेकेदार मनीष पड़वार पर गुणवत्ता हीन वा समय अवधी मे कार्य न किए जा एफसीने का लगाया आरोप।


नैनपुर नगर पालिका परिषद के द्वारा कायाकल्प योजना के तहत 99.14 लाख के लगभग के निर्माण कार्य किए जाने थे इन निर्माण कार्य में दो सीसी रोड व एक डामर रोड का निर्माण कार्य सुनिश्चित किया गया था किंतु ठेकेदार की लापरवाही के चलते मुख्य मार्ग से लेकर वार्ड नंबर 2 तक की गई डामरी करण में गुणवत्ता हीन कार्य किया गया जिस कार्य का ठेकेदार का भुगतान रोक दिया गया इसी क्रम में वार्ड नंबर 9 का अनादी पार्क मार्ग में आधा अधूरा कार्य कर उसे छोड़ दिया गया। यह अधूरा कार्य होने के चलते वार्ड वासी परेशानी का सामना कर रहे हैं इसी बहुउपयोगी मार्ग से होते हुए वार्ड क्रमांक 14 व वार्ड क्रमांक 9  आमजन आवागमन करते हैं अधूरे निर्माण कार्य के कारण गैस टंकी वाहन भी पलट चुका है इसके पूर्व में भी समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित की गई किंतु नगर पालिका ने इस और सिर्फ आश्वासन देकर हीला हवाली कर दिया गया। वार्ड के पार्षद द्वारा बताया गया कि मौखिक रूप से ठेकेदार को कई बार इस कार्य को पूर्ण करने के लिए आग्रह किया जा चुका है किंतु ठेकेदार के द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया गया दो माह से अधूरा पड़ा कार्य जिसे आज दिनांक तक यह कार्य पुन प्रारंभ नहीं किया गया। आज वार्ड के लिए यह सड़क एक समस्या का रूप ले चुकी है  स्कूल जाने वाले बच्चे राहगीर व आमजन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं आज जिसके चलते वार्ड क्रमांक 9 की पार्षद पिंकी अजीत चौधरी वर्तमान में नगर पालिका लोक निर्माण सभापति है। समय अवधि पूर्ण होने के पश्चात भी इनके द्वारा इस अधूरे कार्य और गुणवत्ता हीन किया जाने वाले कार्य के चलते ठेकेदार को ब्लैकलिस्टेड करने के लिए नगर पालिका अधिकारी के समक्ष लिखित ज्ञापन दिया है। अब देखना होगा की मुख्य नगर पालिका अधिकारी को मिलने वाले इस ज्ञापन के बाद ठेकेदार को 4 फिट करते हैं या उस ठेकेदार पर मेहरबानी बरत अधूरे पड़े निर्माण कार्य करने के लिए गुजारिश करते हैं।

इनका कहना है।

हमारे द्वारा ठेकेदार को अंतिम  सूचना जारी की गई है अगर कार्य चालू नहीं किया गया तो ठेकेदार के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

डॉक्टर लक्ष्मण सिंह सारस 

मुख्य नगर पालिका अधिकारी 

नैनपुर।