नैनपुर
सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से
9399424203
एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण अभियान मे पिण्डरई चौकी परिसर मे रोपे गए पौधे*
पिण्डरई-
भारत सरकार की मंशानुसार एवं म.प्र. शासन एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक, श्री रजत सकलेचा के नेतृत्व में जिले के समस्त थाना, चौकी एवं पुलिस लाईन मे एक पेड माँ के नाम अभियान के तहत पिण्डरई चौकी प्रभारी राजकुमार हिरनेकर के द्वारा फल दार पौधो का रोपण चौकी परिसर में किया गया। जिसमें आम, पीपल, नीम, अमरुद, नीबू, कदम्ब, शीशम, बरगद, आँवला, सागौन, जामुन, अशोक, गुलमोहर इत्यादि पौधो का वृक्षारोपण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान चौकी के समस्त पुलिस अधिकारी कर्मचारी,चौकी क्षेत्र, पुलिस परिवारजनों द्वारा पौधारोपण अभियान में उत्साह पूर्वक बढ़-चढ़कर भाग लिया और पौधारोपण कर वृक्ष के संरक्षण का संकल्प लिया। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के फलदार व छायादार पौधों का पौधारोपण किया गया।