कानपुर में आत्महत्या करने जा रही महिला को पुलिस ने बचाया : NN81

Notification

×

Iklan

कानपुर में आत्महत्या करने जा रही महिला को पुलिस ने बचाया : NN81

20/07/2024 | जुलाई 20, 2024 Last Updated 2024-07-20T15:00:40Z
    Share on

 खबर:कानपुर में आत्महत्या करने जा रही महिला को पुलिस ने बचाया।


कानपुर के घाटमपुर में ट्रेन से कट कर एक महिला जान देने जा रही थी इस दौरान स्टेशन मास्टर ने महिला को रेलवे ट्रैक पर ट्रेन का इंतजार करते देखा तो फोन कर पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस महिला को पकड़कर थाने ले गई जहां महिला ने पूछताछ में अपनी पहचान बताई। पुलिस ने भाई को सूचना दी मौके पर पहुंचे भाई ने पुलिस को बताया कि महिला दो दिनों से लापता थी उन्होंने मौदहा थाने में शिकायत की थी। पुलिस ने महिला को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को कंट्रोल रूम पर घाटमपुर स्टेशन मास्टर के द्वारा सूचना दी गई थी कि एक महिला रेलवे ट्रैक पर काफी समय से टहल रही है शायद वह अपनी जान देना चाह रही है और ट्रेन के आने का समय भी है। जानकारी मिलते ही पुलिस 10 मिनट में घाटमपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची वहां पर रेलवे ट्रैक पर महिला बैठी हुई थी। पुलिस ने महिला को पकड़कर रेलवे ट्रैक से दूर किया और घाटमपुर थाने ले आई जहां पर पुलिस ने महिला से पूछताछ की। महिला ने अपने भाई सोनू का नंबर पुलिस को दिया। पुलिस ने सोनू को फोन कर घटना की जानकारी दी। सोनू ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन सोमवती का मानसिक संतुलन सही नहीं है।वह दो दिन से लापता है उन्होंने मौदहा थाने में बहन के लापता होने की शिकायत भी की है। शुक्रवार दोपहर घाटमपुर थाने पहुंचे महिला के भाई सोनू और पति संतोष ने पुलिस को जानकारी दी जिस पर पुलिस ने महिला को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी तत्काल मौके पर पहुंचकर महिला की जान बचाई गई है, इसके बाद महिला को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

संवाददाता: विकास कुमार सिंह, कानपुर नगर