नैनपुर
सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81 के लिए नैनपुर से
9399424203
सेंट एलॉयसियस स्कूल में हुआ अलंकरण समारोह
नैनपुर -सेंट एलॉयसियस ( भारत ज्योति ) स्कूल नैनपुर में अलंकरण समारोह आयोजित*
विद्यालय में अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के नवनियुक्त नेतृत्वकर्ताओं को बैज पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नैनपुर थाना प्रभारी (टी.आई.) श्री बलदेव सिंह मुजाल्दा, विद्यालय प्रबंधक रेव्ह फादर विजय सिंह मरावी थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का तिलक बंधन एवं पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। तत्पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात नवनियुक्त नेतृत्वकर्ताओं को मुख्य अतिथि श्री बलदेव सिंह मुजाल्दा, रेव्ह फादर विजय सिंह मरावी एवं विद्यालय की प्राचार्य सिस्टर नवीना द्वारा बैज पहनाया गया तथा मुख्य अतिथि ने सभी नेतृत्वकर्ताओं को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई एवं ध्वज वितरित किए। उन्होंने अपने संबोधन में अच्छे नेतृत्वकर्ता बनने की प्रेरणा दी एवं बधाई भी दी। तत्पश्चात विद्यालय के हेड बॉय सानिध्य मरकाम ने अपने संबोधन से सभी नवनियुक्त नेतृत्वकर्ताओं को प्रेरित किया। इसके पश्चात सभी नेतृत्वकर्ताओं एवं अभिभावकों ने मनमोहक मार्च पास्ट किया। कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के टॉपर्स को मुख्य अतिथि बलदेव सिंह मुजाल्दा ने पुरस्कृत किया। इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल हेड बॉय सानिध्य मरकाम और हेड गर्ल श्रास्ती क्रपाल ने सभी का आभार माना। कार्यक्रम को सफल बनाने में वाइस प्रिंसिपल सिस्टर छाया, कॉर्डिनेटर प्रगति अवधवाल, खेल शिक्षक बलवंत राजपूत संजीव सैयाम का योगदान रहा। एंकरिंग की भूमिका में श्रुति अवधवाल, सिस्टर छाया और डांस टीचर शीबा बेगम, जया यादव, दीपिका साहू, तबस्सुम मिस , शैलेश सोनी सहित सभी स्कूल स्टाफ और प्रबंधन का सराहनीय सहयोग रहा।