श्रीबालीपुर धाम में गुरु पूर्णिमा के पर्व पर भजन संध्या हुई। वन मंत्री नागर सिंह चौहान भी उपस्थित रहे : NN81

Notification

×

Iklan

श्रीबालीपुर धाम में गुरु पूर्णिमा के पर्व पर भजन संध्या हुई। वन मंत्री नागर सिंह चौहान भी उपस्थित रहे : NN81

22/07/2024 | July 22, 2024 Last Updated 2024-07-22T08:35:21Z
    Share on

 स्लग: --  श्रीबालीपुर धाम में गुरु पूर्णिमा के पर्व पर भजन संध्या हुई। वन मंत्री नागर सिंह चौहान भी उपस्थित रहे। 


मनावर धार से हर्ष पाटीदार की रिपोर्ट। 



विओ :---- गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर श्री श्री श्री 1008 श्री गजानन जी महाराज बाबाजी श्रीबालीपुरधाम   का पूजन -अर्चन कर पुष्पों की माला से सुशोभित किया ।श्री योगेश जी महाराज  एवं श्रीसुधाकर जी महाराज के मार्गदर्शन में कार्यक्रम हुआ। शोभा यात्रा श्री धाम  से श्री हनुमान जी के मंदिर में गई। हनुमान जी महाराज को सिंदूर लगाकर चोला चढ़ाया। आरती की गई ।वहां से वापस आकर श्रीधाम में रामचरितमानस की रामायण जी की, गुरु जी की,श्री हनुमान जी महाराज की आरती कर शेड हाल मे 108 रामायण पाठ पूर्ण होने पर  समापन किया गया । ट्रस्ट भूमि पर आठ दिवसीय भागवत  कथा का समापन कर कथावाचक ब्रज  किशोर नागर जी महाराज की विदाई की।  गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर 21 जुलाई की रात्रि में भजन संध्या हुई।  गायक कलाकार श्री छोटू सिंह रणावा बाड़मेर राजस्थान द्वारा भजनों की प्रस्तुत दी गई। "वारी जाऊं रे, बलिहारी जाऊं रे, म्हारो सतगुरु आंगना आयो, वारी जाऊं रे ।।"  श्रोतागण झूम उठे ।20 जुलाई  की रात्रि में न्यू म्यूजिकल  सांवरिया ग्रुप की ओर से  भी भजन संध्या करी।    वन मंत्री श्रीनागर सिं राधेश्याम भूत ,रमेश अगल्चा ,निलेश देवड़ा   ,जयदीप पटेल गणेश जर्मन, कपिल सोलंकी, एवं लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं ने भंडारे का लाभ लिया और भजन संध्या का भी श्रवण किया। उक्त जानकारी सतगुरु सेवा समिति के जगदीश पाटीदार ने दी।