*अभिनेता रविंद्र ठाकूर जिनका नाम सबसे यंग और पॉप्युलर पॉलिटिशियन मैं आता है ।*
*रिपोर्टर हेमन्त पांचाल*
भारतीय अभिनेता राजनेता रविंद्र ठाकूर (सिसोदिया) जो इस फील्ड सितारे लेकिन जिन्होंने राजनीति के आकश में न केवल अपनी चमक बिखेरी बल्कि अपनी राजनीतिक सोच-समझ और कामयाबी से देश की राजनीति में स्थापित हुए। जो कभी पर्दे पर अपनी कलाकारी से बटोरते थे दर्शकों की वाहवाही, वही फिर राजनीति की खुरदरी जमीन पर चलकर बने जनता के प्रतिनिधी और अपनी नेतृत्व क्षमता और राजनीतिक समझ के कारण बन गए लोकप्रिय राजनेता।अभिनेता रविंद्र ठाकूर जिनका नाम सबसे यंग और पॉप्युलर पॉलिटिशियन मैं आता है ।