खबर: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर बाइक सवार का कटा पैर।
कानपुर, घाटमपुर सजेती थाना क्षेत्र के अंतर्गत शाखाहारी गांव में शक्ति डिग्री कॉलेज के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार इटर्रा निवासी सतीश ऊर्फ बल्लू उम्र 52 वर्ष को टक्कर मार दी। इस टक्कर से ट्रैक्टर में लगे रोटावेटर में बाइक सवार फंस गया। बाइक सवार लगभग दो सौ मीटर तक घसीटता हुआ चला गया तथा बाइक सवार का पैर कट कर रोटावेटर में फंस गया। इस दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से भाग निकला। घटना की सूचना ग्रामीणों ने कोरियां चौकी पुलिस को दी। सूचना पर पंहुची पुलिस ने घटनास्थल से लगभग 500 मीटर की दूरी पर बाइक सवार का कटा हुआ पैर बरामद किया। पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घाटमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां से हालत गंभीर होने पर युवक को कानपुर रेफर किया गया। घायल का हैलट अस्पताल में उपचार जारी है।
संवाददाता: विकास कुमार सिंह कानपुर नगर