रविकांत बने भारतीय किसान यूनियन भानू के महानगर मीडिया प्रभारी : NN81

Notification

×

Iklan

रविकांत बने भारतीय किसान यूनियन भानू के महानगर मीडिया प्रभारी : NN81

08/07/2024 | July 08, 2024 Last Updated 2024-07-07T18:49:57Z
    Share on

 रविकांत बने भारतीय किसान यूनियन भानू के महानगर मीडिया प्रभारी


नव नियुक्त पदाधिकारीयों से होगा महानगर में संगठन मजबूत 


 



मथुरा भारतीय किसान यूनियन भानू की  महापंचायत मथुरा महानगर के सौख रोड गांव सलेमपुर के सामने बलदेव सिटी में सपन्न हुई पंचायत  में बिजली पानी की समस्या के समाधान की मांग के लिए होने वाले आंदोलन की रणनीति बनाई गई

व संगठन विस्तार करते हुए रविकांत जी को भारतीय किसान यूनियन भानू का  महानगर मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया प्रीति गोस्वामी को भारतीय किसान यूनियन भानु महिला प्रकोष्ठ का महानगर महासचिव नियुक्त किया गया दोनों नवनियुक्त पदाधिकारी को महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी महानगर संयोजक विजय सिंघल महिला प्रकोष्ठ की महानगर अध्यक्ष रेनू शर्मा ने नियुक्ति पत्र सौंपे पंचायत में जनता ने  किसान नेताओं को समस्याओं से अवगत कराया  महापंचायत को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन भानू के महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी महानगर संयोजक विजय सिंघल ने संयुक्त रूप से कहा मथुरा महानगर के सौख रोड सलेमपुरगांव के सामने बलदेव सिटी कॉलोनी मथुरा वृंदावन नगर निगम में आती है लेकिन इस कॉलोनी में नगर निगम की कोई भी सुविधा नहीं है कॉलोनाइजर ने जब यह कॉलोनी काटी थी तब इस कॉलोनी में लाइट आती थी लेकिन जब यह कॉलोनी पुरी बिक गई तो इस कॉलोनी में अब 6 माह से जनता को लाइट नसीब नहीं हो रही है जब यह कॉलोनी कटी थी तब कॉलोनाइजर ने लाइट के लिए एक डीपी  लगवा दी थी उस समय कॉलोनी वासियों को लाइट मिलती थी लेकिन आज 6 महीने से जनता को लाइट नहीं मिल रही है स्थानीय जनता ने सभी जनप्रतिनिधियों व स्थानीय पार्षद से भी शिकायत की लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ 7 माह से क्षेत्र की जनता बिना लाइट के इस भीषण गर्मी में अपना जीवन ज्ञापन करने को मजबूर है इस कॉलोनी की जनता को नगर निगम का पीने का मीठा पानी भी नसीब नहीं होता जब कॉलोनाइजर ने कालोनी काटी थी तो जनता को पानी बिजली का आश्वासन दिया था लेकिन अब कॉलोनी कटने के बाद जनता को लाइट भी नसीब नहीं हो रही है इस भीषण गर्मी में बड़े बूढ़े बच्चे अपने घरों के बाहर बैठकर अपना जीवन ज्ञापन करने को मजबूर हैं लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि उनकी समस्याओं के समाधान के लिए आगे नहीं आता यह कॉलोनी मथुरा महानगर में तो आती है लेकिन मथुरा महानगर की कोई भी सुविधा इस कॉलोनी में नहीं है जिसकी हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं 


भारतीय किसान यूनियन भानू महिला प्रकोष्ठ की महानगर अध्यक्ष रेनू शर्मा भारतीय किसान यूनियन भानू के प्रमुख 

महासचिव महानगर  सुनील चौधरी जनसेवक महानगर सचिव प्रदीप कुमार‌ महानगर मीडिया प्रभारी रविकांत ने संयुक्त रूप से कहा बलदेव सिटी की समस्याओं के संबंध में कल दिनांक 8 जुलाई 2024 को जिला अधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन के माध्यम से जिला अधिकारी महोदय को अवगत कराया जाएगा अगर 15 दिन के अंदर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो भारतीय किसान यूनियन भानू के कार्यकर्ता स्थानीय जनता के साथ एक बड़े आंदोलन को मजबूर 

पंचायत में प्रमुख रूप से रविकांत प्रीति गोस्वामी अंकुर शर्मा उमाशंकर शर्मा शैलेंद्र शर्मा शहीद दर्जनों लोग मौजूद थे