आज तहसील अमृतपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम राजेपुर राठौरी में स्थापित बाढ़ शरणालय एवं राजेपुर राठौरी बाढ़ चौकी तथा ग्राम बरूआ में स्थापित बाढ़ चौकी का औचक निरीक्षण किया : NN81

Notification

×

Iklan

आज तहसील अमृतपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम राजेपुर राठौरी में स्थापित बाढ़ शरणालय एवं राजेपुर राठौरी बाढ़ चौकी तथा ग्राम बरूआ में स्थापित बाढ़ चौकी का औचक निरीक्षण किया : NN81

28/07/2024 | July 28, 2024 Last Updated 2024-07-28T05:40:50Z
    Share on

 यूपी की जनपद फर्रुखाबाद से बड़ी खबर निकलकर आ रही आज तहसील अमृतपुर क्षेत्रान्तर्गत 


ग्राम राजेपुर राठौरी में स्थापित  बाढ़ शरणालय एवं राजेपुर राठौरी बाढ़ चौकी तथा ग्राम बरूआ में स्थापित बाढ़ चौकी का औचक निरीक्षण किया एवं एस0डी0एम0 अमृतपुर एवं तहसीलदार बाढ़ राहत कार्यों को सम्पादित करने के लिए आवश्यक निर्देश देते हुए उनका स्वयं व अधीनस्थ समस्त संबंधित अधिकारियो/कर्मचारियों से अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु निर्देश दिये गये।

रिपोर्टर शांताराम राजपूत