नगर परिषद सभागृह में गरोठ नगर के सभी सेलून व्यवसाइयों (सेन समाज) के साथ बैठक हुई संपन्न
सभी ने हमारे अनुरोध ब्लेड के टुकड़े कचरे में नहीं डालना तथा सभी कटे हुए बालों को अलग पॉलिथीन में इकट्ठा कर कचरा गाड़ी में डालना क़े हमारे अनुरोध को सभी व्यवसाइयों ने स्वीकार किया गरोठ शहर के स्वच्छता अभियान में पूर्ण सहयोग का सभी ने किया वादा इसके अतिरिक्त भी अनौपचारिक चर्चा में व्यवसाय बढ़ाने और गरोठ नगर के विकास में कैसे सहभागिता हो इस पर चर्चा हुई
सभी सेलून व्यवसायी नगर परिषद के सफाई कर्मचारी रहे उपस्थित
इंजीनियर राहुल गणावा ने सभी का नगर परिषद में आने पर आभार व्यक्त किया