कटंगी से राहुल शर्मा
**ग्राम कोड़बी में विधायक श्री गौरव सिंह पारधी ने किया नवनिर्मित राशन दुकान भवन का लोकार्पण।**
**एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में पौधारोपण कार्यक्रम हुआ संपन्न**
कटंगी खैरलांजी, 18 जुलाई 2024 - आज कटंगी खैरलांजी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री गौरव सिंह पारधी जी ने ग्राम कोड़बी में सेवा सहकारिता समिति द्वारा संचालित राशन दुकान के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। इस भवन के निर्माण से ग्रामीणों की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित होगी और उन्हें समय पर आवश्यक खाद्य सामग्री मिल सकेगी। ग्राम कोड़बी की जनता को इस नई सुविधा के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी गई। यह भवन ग्रामीणों की खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित करेगा और उन्हें बेहतर सुविधा प्रदान करेगा।
इसके अलावा, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा शुरू किए गए "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत आज ग्राम कोड़बी में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देना है। विधायक जी एवं गांव के सभी लोगों ने मिलकर पौधारोपण किया और पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया।
इस मौके पर ग्राम कोड़बी की सरपंच श्रीमती कैवल्य जगजीवन, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री अरविंद देशमुख, जनपद सदस्य श्री विनोद पंचभाये, श्री योगेश सोनवाने भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष तिरोड़ी, अंजय जगजीवन, तलवार सिंह गर्दे, तिरोड़ी सरपंच प्रतिनिधि श्री फिरोज खान, उपसरपंच श्री दिलीप गुप्ता, नेमाराव जी गौतम सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति और ग्रामीण उपस्थित रहे।