एक दिन पहले पेट्रोल पंप खुलने से परिवार में थी खुशी लहर पर एक दिन बाद भगवान को खुशियां देखी नही गई,और घर में छा गया मातम,,,
मामला मुस्तफाबाद बाजार ,थाना मछलीशहर का है।रामायण होने के पश्चात पेट्रोल पंप का उद्घाटन संपन्न हुआ रात को करीब 8 बजे हार्दिक यादव उम्र 15साल पुत्र पप्पू यादव लाइट कटने के बाद इन्वर्टर से जोड़ने गया तभी साथ में दिखा रहा टॉर्च एक लड़का साथ में खड़ा था हार्दिक यादव तार को जोड़ रहा था पर इनवर्टर का तार उससे चिपक गया और गिर गया साथ वाला लड़का दौड़ कर पेट्रोल पंप आया बताने सूचना मिलते ही परिवार के लोग दौड़ कर गए पर पहुंचते कुछ देर हो गई,लोग आनन फानन में अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
पूरा परिवार में मातम की लहर छा गई छेत्र लोग भी घटना को सुन कर सभी की आंखे नम हो गई,
पत्रकार
संतोष पाण्डेय
मुस्तफाबाद ,सुजानगंज जौनपुर