विभिन्न शहरों के मार्ग बताने वाले फ्लैक्स फटे, वाहन चालक हो रहे कन्फ्यूजन
जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट
हनुमान चौराहे पर दूरी बताने वाले संकेतक चिन्ह गायब, नगरपालिका के जिम्मेदार बने अंजान
गुना। विगत दिनों बारिश के दौरान हनुमान चौराहे पर लगे विभिन्न शहरों के मार्ग बताने वाले फ्लैक्स फटने से वाहन चालक कन्फ्यूजन हो रहे हैं। चार-पांच दिन बीतने के बावजूद भी नगरपालिका के जिम्मेदार अंजान बने हुए हैं और दूरी बताने वाले संकेतक चिन्हों को अभी तक ठीक नही किया गया। गायब होने
दरअसल खास बात ये है कि गुना शहर से आगरा-बॉम्वे मार्ग गुजरा है और इस शहर से विभिन्न शहरों और राज्यों के लोग निकलते हैं। हनुमान चौराहे के हॉर्डिंग बोर्ड से संकेतक चिन्ह और मार्ग बताने वाले ऐरो फट गए हैं और हवा के चलते गायब हो गए। ऐसे में वाहन चालकों को विगत 5 दिन से कन्फ्यूजन हो रही है, इसके चलते वाहन राहगीरों से पूछते नजर आ रहे हैं। इतना सब कुछ होने के बाद भी नगरपालिका के जिम्मेदार अनजान बने हुए हैं, उन्होंने फटे हॉर्डिंग फ्लैक्स अभी तक ठीक नही किए। यह सरासर नगरपालिका में बैठकर मोटी रकम हजम करने वाले लोगों की लापरवाही है। वहीं दूसरी ओर नपा के जनप्रतिनिधि भी अपनी नेतागिरी जमकाने में व्यस्त हैं। अब देखना होगा कि खबर प्रकाशन के बाद नपा प्रशासन जागेगा या फिर इसी प्रकार गहरी निंद्रा में बना रहेगा।