*सागर*
*प्रदेश में जिला चिकित्सालय को प्रथम स्थान मिलने पर सीएमएचओ ने कलेक्टर को दी बधाई*
जिला ब्यूरो - संजय कुमार सेन
सागर - जिला चिकित्सालय में बेहतर चिकित्सकीय इंतजामों एवं सुविधाओं से राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) प्रमाणीकरण में 92.90 प्रतिशत स्कोर के साथ जिला चिकित्सालय ने प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है।
सरकारी अस्पतालों में स्वास्थय सेवा व आधारभूत संरचनाओं जैसे मरीजों के अधिकार, उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाएं, इनपुट, सपोर्ट सर्विसेज, क्लिनिकल सर्विसेज, इन्फेक्शन कंट्रोल, आउटकम और गुणवत्ता प्रबंधन का सर्वे किया गया जिसमें जिला चिकित्सालय मध्य प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा, प्रथम स्थान प्राप्त करने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर ममता तिमोरे सिविल सर्जन डॉक्टर आर एस जयंत सहित अन्य डॉक्टरों ने कलेक्टर दीपक कार्य को पुष्प उच्च भेंट कर बधाई दी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तिमोरे ने बताया कि कलेक्टर दीपक आर्य के सतत् प्रयास एवं सहयोग मॉनिटरिंग के कारण ही ऐसा संभव हो पाया उनके प्रयास मॉनिटरिंग से हम सब डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ ने लगातार कार्य किया और ऐसे लक्ष्य को पूरा किया। उन्होंने बताया कि इस लक्ष्य को ऐसा ही बनाए रखने का हम सब ने संकल्प लिया है।