खबर: कानपुर के शिवराजपुर में शिक्षकों से भरी हुई वैन पलटी।
कानपुर में बेसिक शिक्षा विभाग की शिक्षिकाओ की वैन शिवराजपुर हाईवे पर सोमवार सुबह स्कूल जाते समय पलट गई।जिसमे आधा दर्जन शिक्षिकाएं घायल हो गईं।हादसे में वैन चालक भी घायल हुआ है।राहगीरों ने शिवराजपुर पुलिस की मदद से घायल शिक्षिकाओ को बाहर निकाला गया।बताते चले बिल्हौर थाना क्षेत्र में उत्तरीपुरा शिवराजपुर के मध्य कानपुर-अलीगढ़ हाईवे पर टोल प्लाजा के निकट तेज रफ्तार मारुति वैन बेकाबू हो गई और पास से गुजर रहे डंपर से टकराकर पलट गई।
यह शिक्षिकाएं कानपुर से कन्नौज के इंदरगढ़ ज रही थी।हादसे में वैन में सवार आधा दर्जन शिक्षिकाएं घायल हो गईं। राहगीरों की मदद से वैन को सीधा कर शिक्षिकाओं को बाहर निकल गया और उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से घायल शिक्षिकाओं को उपचार की बाद घर भेज दिया गया।ये हुई शिक्षिकाएं घायल प्रतिभा मिश्रा पत्नी अमित मिश्रा, कल्याणपुर कानपुर नेहा गुप्ता पत्नी राहुल, सिगनेचर सिटी गुरुदेव प्रीति कटियार पत्नी अनिल निवासिनी, कल्याणपुर पारुल, कानपुर नगर अनुराधा, कल्याणपुर गर्विता पुत्री रामकिशोर वर्मा, किदवई।थाना प्रभारी केशव तिवारी ने बताया कि शिक्षिकाओं के मामूली चोटें आई हैं। सभी को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाही की जाएगी।
संवाददाता: विकास कुमार सिंह कानपुर नगर