सीए एवं टैक्स प्रैक्टिशनर संगठन के पूर्व अध्यक्ष एवं अग्रसेन महासभा के अध्यक्ष श्री एस एन गोयल जी मंगलवार को संसद में प्रस्तुत किए गए : NN81

Notification

×

Iklan

सीए एवं टैक्स प्रैक्टिशनर संगठन के पूर्व अध्यक्ष एवं अग्रसेन महासभा के अध्यक्ष श्री एस एन गोयल जी मंगलवार को संसद में प्रस्तुत किए गए : NN81

24/07/2024 | July 24, 2024 Last Updated 2024-07-24T05:24:50Z
    Share on

 रिपोर्ट पराग अग्रवाल।   


               सीए एवं टैक्स प्रैक्टिशनर संगठन के पूर्व अध्यक्ष एवं अग्रसेन महासभा के अध्यक्ष श्री एस एन  गोयल जी मंगलवार को संसद में प्रस्तुत किए गए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट को विकास के विभिन्न आयामों को बढ़ावा देने और शेयर बाजार के लिए निराशाजनक बजट बताया। उन्होंने कहा है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अल्पकालिक पूंजीगत कर को विशेष संपत्ति के साथ बढ़ाया है। लेकिन शेयर बाजार में हलचल और निराशा की संभावनाओं से इन्कार नहीं किया जा सकता।

व्यक्तिगत आयकर में 15 लाख तक की आयकर वाले करदाताओं को ₹10000 तक की छूट देने से वेतन भोगी लोगों को भी राहत मिलेगी ।आयकर से जुड़े विवादों से निपटारे के लिए नई योजना बनाई जा रही है । वही कस्टम ड्यूटी में भी कमी की गई है। यह बजट विकास की दिशा में अच्छा प्रयास है। लेकिन बहुत ज्यादा उत्साह  का सृजन करने वाला बजट नहीं है ।सीए एस एन गोयल पूर्व अध्यक्ष सीए व टीपीएस व अध्यक्ष श्री अग्रसेन महासभा इंदौर           इंदौर मध्य प्रदेश पराग अग्रवाल की रिपोर्ट