विदिशा लोकेशन सिरोंज
संवाददाता बबलू विश्वकर्मा
माननीय मुख्यमंत्री जी ने कल देर रात को कंट्रोल रूम में बाढ़ की समीक्षा की ।
मुख्यमंत्री जी के निर्देश हैं कि सभी आयुक्त/ कलेक्टर अपने संभाग/ ज़िले में वर्षा की स्थिति और पूर्वानुमान पर ध्यान रखें, पूरी सतर्कता बरतें, और सभी विभागों से समन्वय रखें।
1. जिन रपटों / पुल पर पानी बह रहा है वहाँ तत्काल बैरिकेड लगायें और ड्यूटी लगायें । किसी भी स्थिति में इन रपटों और पुल पर किसी को पार ना करने दें।
2. नदी और बांध के स्तर पर लगातार निगरानी रखें। बारिश का पूर्वानुमान देखकर , निचली बस्तियों में रहने वालों को समय से ही सतर्क करें और आवश्यकता अनुसार राहत कैम्प में शिफ्ट करें।
3. बांध के गेट खोलने की सूचना डाउन स्ट्रीम के ज़िलों को पूर्व से ही दे जाए।
4. सभी विभाग पोर्टल पर जानकारी लगातार अपडेट करें।
5. राहत की राशि तत्काल पर अधिकतम ३ दिवस में वितरित करें।
6. आकाशीय बिजली से मृत्यु और पुल से बहने से रोकने के लिए पर्याप्त जागरूकता करें।
7. आपदा की स्थिति की समय से जानकारी राहत आयुक्त और प्रमुख सचिव गृह को दें।