कारगिल विजय दिवस: भाजयुमो जिला कोरबा द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि समारोह : NN81

Notification

×

Iklan

कारगिल विजय दिवस: भाजयुमो जिला कोरबा द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि समारोह : NN81

24/07/2024 | जुलाई 24, 2024 Last Updated 2024-07-24T17:16:08Z
    Share on

 **कारगिल विजय दिवस: भाजयुमो जिला कोरबा द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि समारोह**



कोरबा, 24 जुलाई 2024 - भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) जिला कोरबा बाँकिमोंगरा, राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर, कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है। इस विशेष कार्यक्रम का उद्देश्य कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों की स्मृति को जीवंत रखना और उनके अद्वितीय बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित करना है।


कार्यक्रम की शुरुआत 25 जुलाई 2024, गुरुवार को शाम 5 बजे होगी, जब शिव मंदिर, सोमवारी बाजार से हनुमान चौक तक एक विशाल मशाल रैली निकाली जाएगी। इस रैली में स्थानीय युवा, भाजपा कार्यकर्ता और नागरिक बड़ी संख्या में शामिल होकर शहीदों के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट करेंगे। मशाल रैली का प्रमुख आकर्षण विजय दीप का प्रज्वलन होगा, जो हमारे शहीदों की वीरता और त्याग का प्रतीक होगा।


इस अवसर पर स्वर्गीय मंडल अध्यक्ष श्री लक्ष्मी जगत जी की भी श्रद्धांजलि दी जाएगी। लक्ष्मी जगत जी, जिनका जीवन समर्पण और सेवा का प्रतीक था, उनके सम्मान में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह श्रद्धांजलि समारोह उनके अद्वितीय योगदान और समाज सेवा के प्रति उनके अटूट समर्पण को याद करेगा।


अगले दिन, 26 जुलाई 2024 को, सुबह 11 बजे हाई स्कूल मोंगरा में एक सभा का आयोजन किया जाएगा। इस सभा में विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रमुख वक्ता और विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे, जो कारगिल युद्ध की ऐतिहासिकता और शहीदों की वीरता पर अपने विचार साझा करेंगे। सभा में शहीदों के परिवारों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है, ताकि वे अपने प्रियजनों की स्मृति में गर्वित महसूस कर सकें।


इस दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल शहीदों की याद को ताजा करना है, बल्कि युवा पीढ़ी में देशभक्ति और सेवा भावना को प्रोत्साहित करना भी है। भाजयुमो बाँकीमोगरा जिला कोरबा के सभी कार्यकर्ताओं और नागरिकों से आग्रह किया गया है कि वे इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लें और शहीदों की श्रद्धांजलि में अपनी भूमिका निभाएं।


**विनीत: भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो), बाँकीमोगरा, जिला कोरबा, छत्तीसगढ़**