छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने सरकार संकल्पित : NN81

Notification

×

Iklan

छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने सरकार संकल्पित : NN81

31/07/2024 | जुलाई 31, 2024 Last Updated 2024-07-31T08:33:51Z
    Share on

 Bureau report korba

Priyanshu Malhotra 


*छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने सरकार संकल्पितः उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव*



*विकास के लिए जरूरी तमाम संसाधन छत्तीसगढ़ में मौजूद*


*जनता की इच्छा और आकांक्षाओं के अनुरूप बनेगा 2047 का छत्तीसगढ़ विजन: श्री धरमलाल कौशिक*


*अमृतकाल छत्तीसगढ़ विजन @2047 तैयार करने संभाग स्तरीय संवाद में शामिल हुए युवा, किसान, महिला सहित प्रबुद्धजन*

बिलासपुर, 29 जुलाई 2024/उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ संभावनाओं का प्रदेश है। जितनी ताकत छत्तीसगढ़ राज्य में है देश के किसी भी राज्य में इतने संसाधन और क्षमता नहीं है। यदि सुव्यवस्थित योजना बनाकर काम करें तो यह छत्तीसगढ़ राज्य देश का सिरमौर राज्य बन सकता है। बिलासपुर को विश्व स्तरीय शहर बनाने की दिशा में हमारी सरकार ने काम करना शुरू किया है। बिलासपुर छत्तीसगढ़ का दूसरा बड़ा शहर है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में अमृतकाल छत्तीसगढ़ विजन @2047 डॉक्यूमेंट तैयार करने में छत्तीसगढ़ के एक-एक व्यक्ति से सुुझाव लिया जा रहा है। सपनों का बिलासपुर और छत्तीसगढ़ बनाने के लिए आपके सुझाव स्वागतेय है। उप मुख्यमंत्री आज यहां स्वर्गीय लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम में छत्तीसगढ़ विजन @2047 के लिए राज्य नीति आयोग द्वारा आयोजित संभागस्तरीय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग ने की। कार्यशाला में संभाग के युवाओं, किसानों, महिलाओं और प्रबुद्धजनों ने अपने-अपने विचार साझा किए। कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने स्वागत भाषण दिया। 


   उप मुख्यमंत्री श्री साव ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश के इतिहास में पहली बार योजना बनाने में आम लोगों से राय ली जा रही है। समाज के हर व्यक्ति को समाहित करते हुए हम योजना बनाएंगे। देश में पहली बार आपकी आकांक्षाओं और इच्छाओं का बिलासपुर और छत्तीसगढ़ बनाएंगे। छत्तीसगढ़ के पास असीम संभावनाएं है। सभी को ध्यान में रखकर जब हम योजना बनाएंगे तो एक समन्वित और समावेशी विकास हो पाएगा। बिल्हा विधायक श्री धरमलाल कौशिक ने कहा कि हमारा भारत कैसा हो, छत्तीसगढ़ कैसा होना चाहिए, इसके लिए सभी सुझाव लिया जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था में लगातार सुधार आया है। 2014 के पहले हम विश्व में 11 वें पायदान पर थे। आज हम पांचवे पायदान पर हैं। सभी के सुझाव से तैयार किया गया विजन डॉक्यूमेंट गौरवशाली होगा। कार्यक्रम में बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व पिछले 10 वर्षो में भारत ने अभूतपूर्व तरक्की की है। छत्तीसगढ़ एक समृद्ध राज्य है जहां प्रचुर मात्रा में प्राकृतिक ससाधन, वन संपदा और मानव संसाधन है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नतृत्व में छत्तीसगढ़ विजन @2047 तैयार किया जा रहा है। कार्यक्रम में प्राप्त सुझावों का नीति आयोग द्वारा संकलन किया जाएगा। प्रदेश में पर्यटन, कृषि और सर्विस सेक्टर में असीम संभावनाएं है।


कृषि में युवाओं की भागीदारी बढ़ानी होगी। कमिश्नर डॉ.अलंग ने कहा कि संभागस्तरीय इस कार्यशाला में निश्चित रूप से अच्छे सुझाव आएंगें जिससे प्रभावी विजन डॉक्यूमेंट तैयार होगा।  कार्यक्रम में संभाग के सभी जिलांे से आए युवा, किसान, महिला, बुजुर्ग और प्रबुद्धजनों ने परिचर्चा में शामिल होकर विकसित छत्तीसगढ़ को लेकर अपने सुझाव दिए। कार्यक्रम में , कोटा विधायक श्री अटल श्रीवास्तव, मस्तूरी विधायक श्री दिलीप लहरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, अटल बिहारी बाजपेयी  विश्वविद्यालय के कुलपति  श्री एडीएन  बाजपेयी, नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार नीति आयोग के सदस्य सचिव श्री अनूप श्रीवास्तव, संयुक्त संचालक श्री नीतू बोरड़िया मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्री सौरभ सक्सेना ने किया।

संवाद कार्यक्रम में संभाग के सभी जिलों से प्रतिभागी शामिल हुए। ड्रोन दीदी श्रीमती प्रतिमा वस्त्रकार, सीमा वर्मा, करहीकछार गांव से एसएचजी की दीदी श्रीमती शांति महंत, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती सुदीपा जायसवाल, श्रीमती अंकिता पाण्डेय, लोरमी से श्री नितेश कुमार साहू सहित अन्य वर्ग के लोगों ने अपने विचार साझा किए।