रामानुजगंज में हाथी ने युवक को कुचला हुई मौत : NN81

Notification

×

Iklan

रामानुजगंज में हाथी ने युवक को कुचला हुई मौत : NN81

23/07/2024 | जुलाई 23, 2024 Last Updated 2024-07-23T08:15:38Z
    Share on

 रिपोर्टर:ललन कुमार गुप्ता

लोकेशन :- रामानुजगंज/बलरामपुर (CG) *रामानुजगंज में हाथी ने युवक को कुचला हुई मौत*


रामानुजगंज में हाथी के हमले से एक युवक की जान चली गई. युवक देर रात अपने गांव लौट रहा था इसी दौरान हाथी ने अचानक उस पर हमला कर दिया. मौके पर ही युवक की मौत हो गई.

जिला बलरामपुर के रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज में वन्यजीवों और इंसान के बीच लगातार संघर्ष जारी है. रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज में बीते साल भर में करीब आधा दर्जन इंसानों की जानें जा चुकी है. सोमवार की देर रात एक ग्रामीण को हाथी ने बेरहमी से कुचल दिया. इस हमले में ग्रामीण की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है.

 मृतक की पहचान राजाराम सिंह (45 वर्ष) निवासी कृष्णानगर धमनी के तौर पर हुई है. जानकारी के मुताबिक मृतक गांव से बाहर गया था और देर रात वापस लौट रहा था इसी दौरान उसका हाथी से सामना हो गया. बगरा मोड़ के नजदीक हाथी ने उस पर अचानक हमला कर दिया. जिससे ग्रामीण हाथी से खुद को बचा नहीं सका और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.


रामानुजगंज वन विभाग आगे की कार्रवाई में जुटी है, हाथी के हमले में मौत की सूचना गांव पहुंची. परिजनों और गांव वालों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. घटना की सूचना मिलने के बाद रामानुजगंज वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. शव का पंचनामा तैयार किया जा रहा है. जिसके बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा. इसके बाद परिजनों को मुआवजा राशि दी जाएगी.