एकादशी के पावन पर्व पर श्रीमद्भगवतगीता, एकादशी का माहात्मय,गुरुजी की आरती हुई : NN81

Notification

×

Iklan

एकादशी के पावन पर्व पर श्रीमद्भगवतगीता, एकादशी का माहात्मय,गुरुजी की आरती हुई : NN81

18/07/2024 | July 18, 2024 Last Updated 2024-07-18T10:21:37Z
    Share on

 स्लग :-----एकादशी के पावन पर्व पर श्रीमद्भगवतगीता, एकादशी  का माहात्मय,गुरुजी  की आरती हुई। 


विगत ढाई वर्षो से मंदिर में कार्य क्रम श्री बाबाजी की प्रेरणा से चल रहा है। 


गीता जी के श्लोकों  को अर्थ सहित व्याख्या को समझाते हैं। 


मनावर  धार से हर्ष पाटीदार की रिपोर्ट। 





विओ: ------श्री बन्कनाथ अटल दरबार सत्यदेव मंदिर मनावर में श्रीगजानन जी महाराज के आशीर्वाद से विगत ढाई वर्षो से श्री मद्भगवत गीता का पाठ, एकादशी का माहात्म्य ,गुरुजी की आरती, राम धुन, एवम  क्षमा  प्रार्थना  वरिष्ठ गणमान्य नागरिकों, ब्राहमणों,एवं अन्य वर्गों  के बीच हुई थी , उसी के तारतम्य में एकादशी के दिवस पर रात्रीकालीन समय आठ बजे पाठ हुए।आचार्य रविंद्र शर्मा द्वारा गीता जी के पाठ  के श्लोकों का अर्थ सहित व्याख्या  की।श्री योगेश्वर महाराज श्रीबालीपुरधाम  से मन्दिर में समय-समय पर आकर मार्गदर्शन देते हैं। क्षमा प्रार्थना की स्तुती कर समापन  किया गया तथा प्रशादी बाटी गयी। सर्व श्री अध्यापक जगदीश पाटीदार,  प्रदीप जी मेडिकल स्टोर्, नवनीत पाटीदार, नानुराम जी, दिनेश जोहरी,रामेश्वरजी, मेहताब काची,कान्तीलाल पटेल,अम्रृत चौपडिया, देवा बाबा, सुदामा उपस्थित थे।