कानपुर में शिक्षकों ने ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में शिक्षक संकुल पद से सामूहिक इस्तीफा दिया : NN81

Notification

×

Iklan

कानपुर में शिक्षकों ने ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में शिक्षक संकुल पद से सामूहिक इस्तीफा दिया : NN81

17/07/2024 | July 17, 2024 Last Updated 2024-07-17T09:35:53Z
    Share on

 खबर: कानपुर में शिक्षकों ने ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में शिक्षक संकुल पद से सामूहिक इस्तीफा दिया।


कानपुर में शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध थम नहीं रहा है। शिक्षक जिलों में धरना-प्रदर्शन कर वा अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर डिजिटल उपस्थिति का विरोध कर रहें है।शिक्षकों का कहना है कि जब तक मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तब यह आंदोलन जारी रहेगा।वही कल्याणपुर ब्लाक के शिक्षकों ने ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में शिक्षक संकुल पद से सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। मंगलवार को कल्याणपुर बीआरसी पर जाकर सभी शिक्षक संकुलों ने खंड शिक्षा अधिकारी डॉ.अनिल कुमार सिंह को इस्तीफा सौंपा।खंड शिक्षा अधिकारियों को दिए गए पत्र में शिक्षक संकुलों ने कहा कि हम पिछले कई साल से शिक्षक संकुल के पद पर अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। परंतु हम इस डिजिटल हाजिरी के विरोध में अपने संकुल के पद से त्यागपत्र दे रहे हैं।गौरतलब है कि शिक्षकों की उपस्थिति के लिए महानिदेशक किरण वर्मा ने फेस डिटेक्शन टेक्नोलॉजी से हाजिरी देने का फरमान जारी किया है। शिक्षकों का कहना है कि ये आदेश पूर्णतः अव्यवहारिक है। शिक्षक बहुत दूर गांव में नौकरी करने जाता है। यदि किसी कारण वश वह किसी दिन लेट हो गया तो उसको अनुपस्थित मानते हुए उसका वेतन काट लिया जाएगा। मानवीय संवेदनाओं को देखते हुए यह आदेश पूर्णतः अव्यवहारिक है।हालांकि अब यूपी सरकार द्वारा डिजिटल अटेंडेंस सिस्टम को दो महीने के लिए रोक दिया है. शिक्षकों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर विचार करने के लिए विशेषज्ञ समिति गठित की जाएगी।

संवाददाता: विकास कुमार सिंह कानपुर नगर