अनुसुचित जाति के आयोग अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य का बडा बयान नए अतिक्रमणकारियो को नहीं बैठ जाएंगे वन अधिकार के पट्टे सभी से यही कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जरूर लगाए एक पौधा जंगल और बचाए : NN81

Notification

×

Iklan

अनुसुचित जाति के आयोग अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य का बडा बयान नए अतिक्रमणकारियो को नहीं बैठ जाएंगे वन अधिकार के पट्टे सभी से यही कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जरूर लगाए एक पौधा जंगल और बचाए : NN81

15/07/2024 | July 15, 2024 Last Updated 2024-07-15T15:28:52Z
    Share on

 लोकेशन नेपानगर बुरहानपुर 


जिला ब्यूरो विनोद सोनराज 


*अनुसुचित जाति के आयोग अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य का बडा बयान   नए अतिक्रमणकारियो  को नहीं बैठ जाएंगे वन अधिकार के पट्टे सभी से यही कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत  जरूर लगाए एक पौधा जंगल और बचाए*



नेपानगर पहुचे अनुसुचित जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने क्षेत्र मे नवीन वनाधिकार पट्टे बाटे जाने से स्पष्ट किया इनकार। उन्होंने कहाँ जो सरकार को देना था वह सरकार दे चुकी है।अब हमे पेड लगाना है और जो लोग यहाँ आए है उनसे भी यही कहाँ जाएगा।

-अंतरसिंह आर्य से मिलने आए सैकडो आदिवासियों ने पट्टो के आवंटन की जांच पुनः करने की मांग की।

-वन सुरक्षा समितियों द्वारा आयोग अध्यक्ष को ज्ञापन सौपने के दौरान जिले मे जंगलों की कटाई रोकने और नवीन अतिक्रमण पर रोक लगाने की मांग की।जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए अंतरसिंह आर्य द्वारा स्पष्ट कहा गया की वन अधिकार के नए पट्टे बाटने का सवाल ही नही उठता। सरकार को जो देना था वो सरकार दे चुकी है। सरकार द्वारा एक पेड माँ के नाम अभियान चलाया जा रहाँ है जिसे हम सबको मिलकर सफल बनाना है।


क्षेत्र मे अब नवीन वनाधिकार पट्टे नही बाटे जाएगे बल्कि हम सब मिलकर जंगलों की रक्षा करगे।

गौरतलब है की अंतरसिंह आर्य के जिले के प्रवास से आदिवासियों को आशा थी की उनके द्वारा नवीन वनाधिकार पट्टो के वितरण के लिए कोई बडी घोषणा की जाएगी लेकिन आयोग अध्यक्ष आर्य द्वारा ऐसा नही किया गया।