नगर मे प्रथम बार निकाली गई जगन्नाथ रथ यात्रा : NN81

Notification

×

Iklan

नगर मे प्रथम बार निकाली गई जगन्नाथ रथ यात्रा : NN81

15/07/2024 | July 15, 2024 Last Updated 2024-07-15T07:38:35Z
    Share on

 नैनपुर

सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81 के लिए नैनपुर से

9399424203


*नगर मे प्रथम बार निकाली गई जगन्नाथ रथ यात्रा* 


 *सैकड़ो की तादाद में नजर आए भक्त* 




नैनपुर - शहर में इस्कॉन नैनपुर द्वारा भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा प्रथम बार निकाली गई. रैली के नगर भ्रमण से पहले राधा कृष्ण मंदिर में पूजा पाठ का कार्यक्रम आयोजित किया गया पूजा उपरांत रैली निकाली गयी रैली मे सैकड़ों की तादात में श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा में भाग लिया. यात्रा के दौरान तेज धूप दौर भी शुरू हो गया. लेकिन श्रद्धालुओं पर इसका किसी भी प्रकार का असर दिखाई नहीं दिया. भगवान जगन्नाथ की भक्ति में लीन श्रद्धालुओं ने हरे नाम के संकीर्तन के साथ शोभायात्रा में भाग लिया. भगवान की भक्ति में श्रद्धालु जमकर नाचते नजर आए.राधा कृष्ण मंदिर से शुरू हुई जगन्नाथ रथ यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए राधा कृष्ण मंदिर पर जाकर समाप्त हुई. शहर भर में निकाली गई रथ यात्रा का जगह-जगह श्रद्धालुओं ने स्वागत किया. भगवान जगन्नाथ के रथ को श्रद्धालुओं ने रास्ते से खींचकर राधा कृष्ण मंदिर तक पहुंचाया

इस्कॉन नैनपुर के लोगो ने बताया कि जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान इस्कॉन से जुड़े लोगों के साथ नगर के श्रद्धालु भी मौजूद रहे. रथ यात्रा के दौरान ढोल और मजीरों के साथ हरि नाम, हरे कृष्ण संकीर्तन का भी आयोजन किया गया. रथ यात्रा राधा कृष्ण के मंदिर से शुरू होकर बाजार मुख्य मार्ग होते हुए राधा कृष्ण के मंदिर पर पहुंची.


शहरभर में निकाली गई रथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने रथ के दोनों ओर बंधे हुए रस्सों को खींचकर मंदिर तक पहुंचाया. हरि नाम संकीर्तन के साथ निकाली गई रथ यात्रा का श्रद्धालुओं ने जगह-जगह स्वागत किया. जगन्नाथ रथ यात्रा को लेकर शहर के राधा कृष्ण मंदिर में छप्पन भोग लगाए गए.