श्रीबालीपुरधाम से कलश यात्रा ग्राम भुरीबयड़ी गई : NN81

Notification

×

Iklan

श्रीबालीपुरधाम से कलश यात्रा ग्राम भुरीबयड़ी गई : NN81

06/07/2024 | July 06, 2024 Last Updated 2024-07-06T07:03:34Z
    Share on

 स्लग    : ----श्रीबालीपुरधाम से कलश यात्रा ग्राम भुरीबयड़ी गई। 


 गुरुजी का पुष्प मालाओं से स्वागत किया तथा आरती उतारी गई। 


मनावर धार से  हरष पाटीदार



विओ :-------श्री श्री 1008 श्री गजानन जी महाराज श्रीअम्बिका आश्रम श्रीबालीपुरधाम की प्रेरणा से   ग्राम -भुरी बयड़ी के श्रद्धालु भक्तों एवम मातृशक्तियो द्वारा श्रीबालीपुरधाम से ग्राम- भूरी बड़ी में पैदल चलकर कलश यात्रा निकली गई । कलश यात्रा के पीछे बालीपुरधाम के संचालक एवं महंत श्री योगेश जी महाराज बग्घी पर बैठकर ग्राम बुयडी पहुंचे।द्वार  पर ग्रामवासियों द्वारा उनका भव्यतापूर्वक पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया तथा आरती उतारकर  कुमकुम,  अक्षत से पूजा की गई। कलश यात्रा का उद्देश्य हनुमान मंदिर  के शिखर पर कलश स्थापना करना थी । 5 जुलाई से 7 जुलाई तक रामायण पाठ का अग्निहोत्र होगा और सुंदरकांड भी होगी। 7 जुलाई को विशाल पैमाने पर भंडारा  होगा। 



     गौरतलब की बात है कि ग्राम भुरी बयड़ी एक छोटा सा गांव है, जहां पर सौ घरो की आबादी है। श्रीगजानन जी महाराज जो इस धरती पर पूर्णब्रह्म के रूप में अवतरित हुए थे । उनकी कृपा दृष्टि एवं प्रेरणा से भक्तों में जागृति आई।  श्री योगेश जी महाराज के साथ में  बालब्राह्मण  खरगोन, घुघड़ियाखेड़ी,,राजस्थान से पधारे हुए बालक भी साथ में गए। आदिवासी गांवो में  भी श्रीगजानन जी महाराज  बाबा का प्रभाव अच्छा रहा है। इसलिए वह भी धर्म के मार्ग पर सतत चल रहे हैं। ग्राम के हनुमान मंदिर के शिखर पर कलश स्थापित कर बाबा जी की आरती की गई। तथा प्रसादी भक्तों को बाटी गई। उक्त जानकारी सद्गुरु सेवा समिति के जगदीश चंद्र पाटीदार ने  दी।