बाग में जीवाश्म उद्यान हेतु विकसित की जा रही विभिन्न साइट्स का किया गया अवलोकन
धार जिला संवाददाता महेश सिसोदिया
धार 17 जुलाई 2024/ मध्य प्रदेश इको टूरिज्म बोर्ड के सीईओ समिता राजोरा, सीसीएफ इंदौर नरेंद्र कुमार सनोदिया, कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने आज बाग में स्थापित हो रहे राष्ट्रीय जीवाश्म उद्यान हेतु विकसित की जा रही विभिन्न साइट्स का अवलोकन किया गया। साथ ही इन साइट्स पर पर्यटकों को लाने के लिए आवश्यक सुविधाएं, साइट्स को संरक्षित करने तथा साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए। राष्ट्रीय जीवाश्म उद्यान को आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए तथा मानचित्र में बाग क्षेत्र में करोड़ों साल पुरानी जीवाश्मों के महत्व को आम जनता पहुंचाने के उद्देश्य से विशेष रुप से बीरबल साहनि इंस्टीट्यूट लखनऊ के निदेशक महेश ठक्कर एवं वैज्ञानिक शिल्पा शर्मा द्वारा सभी साइट्सस का अवलोकन किया गया।
इस अवसर पर डीएफओ अशोक सोलंकी धार के जीवाश्म के विशेषज्ञ विशाल वर्मा, सहायक आयुक्त बृजकांत शुक्ला, डीएटीसीसी के प्रवीण शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।