नेशनल हाईवे एनएचएआई चैयरमेन से खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने की भेंट : NN81

Notification

×

Iklan

नेशनल हाईवे एनएचएआई चैयरमेन से खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने की भेंट : NN81

03/07/2024 | July 03, 2024 Last Updated 2024-07-03T14:50:58Z
    Share on

 लोकेशन बुरहानपुर 


जिला ब्यूरो विनोद सोनराज 


*नेशनल हाईवे एनएचएआई चैयरमेन से खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने की भेंट*


 नई सड़कों के निर्माण और पुरानी सड़कों के मरम्मत को लेकर रखी बात



बुरहानपुर। आज नई दिल्ली में खंडवा लोकसभा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील ने नेशनल हाईवे (एनएचएआई) के चैयरमेन श्री एस के यादव से भेट कर लोकसभा क्षेत्र की एनएचएआई के अधीन आने वाली सड़को के  निर्माण, पुरानी सड़को की मरमत और चल रहे निर्माण कार्य को समय सीमा  में  पूर्ण करने हेतु  विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करने हेतु कहा,उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व ही शहर की सीमा से गुजरने वाले इंदौर इच्छापुर नेशनल हाईवे का निरीक्षण सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील, महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने एनएचएआई  और नगर निगम के अफसरो के साथ किया था।


सांसद ने अफसर को सख्त निर्देश दिए थे कि 7 दिन के भीतर रोड की मरम्मत व गहरे गडढ़ों का भराव करें। इसके बाद रोड मरम्मत और भराव का कार्य किया जा रहा है। दिल्ली में सांसद ने एनएचएआई के चेयरमेंन को वस्तुस्थिति से अवगत कराकर नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अंतर्गत लोकसभा  क्षेत्र में आने वाली सड़कों के निर्माण और पुरानी सड़कों की मरम्मत की बात रखी।  श्री यादव ने आश्वस्त किया कि  जल्द  ही निर्णय लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाएंगे।