स्लग :-----अथर्व इंडिया अंतरराष्ट्रीय शोध संस्थान द्वारा संजय वर्मा"दृष्टि"सम्मानित हुए।
संजय वर्मा का नाम वर्ल्ड बुक रिकार्ड में दर्ज
मनावर धार से हर्ष पाटीदार की रिपोर्ट।
विओ:------अथर्व इंडिया अंतरराष्ट्रीय शोध संस्थान 1596 लेखराज इंदिरा नगर लखनऊ उप्र द्वारा दिनांक 14 जुलाई 2024को आयोजित सनातन संस्कृति ज्ञान परीक्षा में मनावर जिला धार मप्र के संजय वर्मा"दृष्टि" द्वारा सहभागिता एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु संस्थान के संस्थापक,निर्देशक-सर्वेश कुमार तिवारी,राष्ट्रीय कार्यक्रम संयोजक द्वारा सम्मानित किया।और उज्ज्वल भविष्य तथा उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
उल्लेखनीय है कि संजय वर्मा"दृष्टि" की देश- विदेश की पत्र -पत्रिकाओं 49 वर्षो से निरन्तर प्रकाशित होती रहती है। अब तक 541सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है।इनका नाम वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकार्ड में तीन बार अलग -अलग विधा में दर्ज एवं स्टार बुक ऑफ़ इंटरनेशनल से सम्मान से सम्मानित किया गया।