Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

स्कूल वाहनों की सघन चेकिंग अभियान : NN81

 *स्कूल वाहनों की सघन चेकिंग अभियान* 


धार जिला संवाददाता महेश सिसोदिया 




धार। धार कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा एवम पुलिस अधीक्षक जिला धार श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में संपूर्ण धार जिले में शैक्षणिक संस्थाओं के द्वारा उपयोग किया जा रहे हैं वाहनों की सघनता से चेकिंग की जा रही है आज दिनांक 8 जुलाई 2024 को अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जिला धार श्री हृदेश यादव द्वारा यातायात पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए सरदारपुर अनुभाग में अमझेरा एवम दसई क्षेत्र के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के 35 से अधिक वाहनों को चेक किया गया 

चेकिंग के दौरान बिना फिटनेस बिना परमिट कुल 04 वाहनों को जप्त किया गया

साथ ही समस्त वाहनों में परिवहन के दौरान विद्यार्थियों की सुरक्षा संसाधनों की गहनता से चेकिंग की गई जिसके अंतर्गत अग्निशमन यंत्र, फर्स्ट एड बॉक्स, पैनिक बटन, स्पीड गवर्नर, सेफ्टी विंडो रेलिंग, आपात निकासी द्वार , आदि को चेक किया गया।

अन्य वाहनों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई जिसके अंतर्गत 17000 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। धार RTO श्री हृदेश यादव के अनुसार सम्पूर्ण जिले में कार्यवाही लगातार की जा रही है अपूर्ण वैध दस्तावेज के वाहनों के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही की जाएगी साथ ही लापरवाही करने वाले स्कूल संचालकों के विरुद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

कार्यवाही के दौरान जिला परिवहन अधिकारी श्री हृदेश यादव, सूबेदार रोहित निकम, मधुकर सिसौदिया, प्रदीप, भारत, आरक्षक गंधर्व, आरक्षक नितेश आदि उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes