संभागीय उपायुक्‍त जनतातिय कार्य विभाग ने कार्यालय में विलंब से उपस्थित होने वाले : NN81

Notification

×

Iklan

संभागीय उपायुक्‍त जनतातिय कार्य विभाग ने कार्यालय में विलंब से उपस्थित होने वाले : NN81

03/07/2024 | July 03, 2024 Last Updated 2024-07-03T14:33:37Z
    Share on

 पत्रकार आनंद अग्रवाल


संभागीय उपायुक्‍त जनतातिय कार्य विभाग ने कार्यालय में विलंब से उपस्थित होने वाले


कर्मचारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया



नर्मदापुरम शासन के निर्देशानुसार समस्‍त विभागों के कर्मचारियो को अपने  कार्यालय में प्रात: 10 बजे से शाम 6 बजे तक उपस्थित रहना अनिवार्य है। इसी क्रम में विलंब से उपस्थित होने वाले कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। मंगलवार को संभागीय उपायुक्त, जनजातीय कार्य विभाग जे.पी. यादव द्वारा कलेक्ट्रेट भवन स्थित कार्यालय सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग  का प्रातः 10.00 बजे से 11.15 बजे तक आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 21 कर्मचारियों में से 11 कर्मचारी कार्यालय समय पर उपस्थित नहीं पाये गये, ये कर्मचारी 10.15 बजे से 11.15 के मध्य उपस्थित हुए। विलंब से उपस्थित होने वाले कर्मचारी श्रीमती दीपाली पठारिया मंडल संयोजक,  रजनीश पटेल उपयंत्री,  विवेक दुबे कार्यक्रम निरीक्षक,  एम. के. मोनी, आर एम, उइके, कैलाश बन्द्र धुर्वे, मनोज सोनी (सभी सहायक ग्रेड-2), मी.एल. वरखने, श्रीमती विमला सेजकर (सभी सहायक ग्रेड-3), रामभरोस यादव, सजल दास (भृत्य) को आधे दिन का वेतन कटौत्रा किये जाने हेतु कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये हैं। इसके अतिरिक्त बिना पूर्व सूचना के अचानक व्हाट्सअप के माध्यम से आकस्मिक अवकाश आवेदन पत्र प्रेषित करने वाने पुलकित दुवे तथा सुमित मालवीय (दोनों मनायक ग्रेड-3) को भी कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। इसके अलावा संभागीय उपायुक्त श्री यादव ने अपने कार्यालय के कर्मचारी श्रीमती मीना राजपूत,  भावेश शर्मा (दोनों महायक ग्रेड-3), श्रीमती ममता श्रीवास्तव  भृत्य को भी विलंब से उपस्थित होने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया। श्री यादव ने सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया कि प्रतिदिन प्रातः 10.00 बजे तक कार्यालय में उपस्थित होवे तथा निर्धारित समय शांय 6.00 बजे के पूर्व कार्यालय न छोड़ें। विना अवकाश स्वीकृत कराये तथा बगैर कार्यालय प्रमुख की अनुमति के कार्यालय से अनुपस्थित न रहें। भविष्य में इसी तरह के आकस्मिक निरीक्षण किये जाते रहेंगे तथा निर्देशों का पालन न करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों पर कड़ी कार्यवाही की जावेगी।