एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत पुलिस थाने और मन्दिर में किया पौधारोपण : NN81

Notification

×

Iklan

एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत पुलिस थाने और मन्दिर में किया पौधारोपण : NN81

20/07/2024 | July 20, 2024 Last Updated 2024-07-20T09:33:24Z
    Share on

 लोकेशन हरदा 

सम्वाददाता, संजू नामदेव 


स्लंग, एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत पुलिस थाने और मन्दिर में किया पौधारोपण 



पुलिस थाना छीपाबड मे शनिवार को पौधारोपण किया गया इसका आयोजन 'एक पेड़ मां के नाम' कैंपेन के तहत छीपाबड पुलिस और मीणा समाज ने मिलकर किया इस मौके पर पेड़ लगाने और पर्यावरण की रक्षा का संदेश दिया  पौधारोपण करने के बाद थाना प्रभारी मनोज सिंह ने कहा कि वृक्षारोपण जहां हमें पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हैं वहीं पौधे और वृक्ष हमारे घर और आसपास के इलाके के सुंदरता में भी अच्छा खासा इजाफा करते हैं उन्होंने कहा कि मौजूदा भाग दौड़ के युग में इंसान को पर्यावरण संरक्षण के चिंता नहीं रह गई है


जिसके चलते धरती पर वृक्षों की संख्या लगातार कम होती जा रही है जिस इंसान की जिंदगी यानि सांस भी काम हो रही है उन्होंने कहा कि इंसान की जिंदगी के लिए साफ और स्वच्छ पर्यावरण जरूरी है जिसे वृक्षारोपण के माध्यम से ही साफ और स्वच्छ रखा जा सकता है उन्होंने ग्लोबल वार्मिंग को रोकने के लिए आम जनमानस से जीवन में एक पौधा अवश्य लगाकर बड़े होने तक इसकी देखभाल करने का आह्वान किया

इस मौके पर  एसडीओपी राबर्ट गिरवाल थाना प्रभारी मनोज सिंह भाजपा नेता पूर्व प्रदेश कार्य समिति सदस्य सन्तोष मीणा विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री नागपुर  हरगोविंद मीणा मुकेश मीणा राजेंद्र मीणा संजय मीणा शुभम मीणा विपिन मीणा सहित अन्य लोग मौजूद थे।