केंद्र सरकार संशोधित कानूनों को पुनर्विचार कर लागू करे - काँग्रेस
जिला संवाददाता राघवेंद्र औदीच्य
गंजबासौदा । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने संशोधित नए कानून और विभिन्न मांगों को लेकर अनुविभागीय अधिकारी को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन में बताया गया है कि केंद्र सरकार द्वारा दंड सहिंता में जो संशोधन किए गए है वह मानवीय हितों में विचार करने योग्य हैं जिन्हें संशोधन कर पुनर्विचार कर लागू करने की मांग की है ताकि आमजन अनावश्यक प्रताड़ना का शिकार ना बनें।
वही राज्य सरकार द्वारा हाल ही में जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र समग्र आईडी एवं आधार कार्ड में संशोधन कराने के लिए आमजन परेशान हो रहे है। क्योंकि वर्तमान में बच्चों के एडमिशन विद्यालयों में हो रहें । जिससें उन्हें काफी परेशानियों से सामना पड़ रहा है।
केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कृषक सम्मान निधि एवं राज्य सरकार की मुख्यमंत्री कृषक सम्मान निधि में नवीन पंजीयन नहीं हो पा रहें हैं और न ही उनमें कोई संशोधन हो पा रहा है। जिसमें शीघ्र पोर्टल को दुरुस्त करने की मांग की है।
वही लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों को घोषणा पत्र अनुसार राशि बढ़ाकर दी जाए एवं नवीन हितग्राहियों को लाडली योजना में पंजीकृत किया जाए ।
वहीं शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों एवं महाविद्यालयो में आय जाति अन्य प्रकार के दस्तावेजों को बनबाने के लिए पर्याप्त समय दिया जाएं एवं राज्य शासन द्वारा बनायें गए। नियम स्वयं प्रमाणीकरण को मान्यता दी जाए। जो अभी उक्त प्रबंधन द्वारा मान्य नहीं किया जा रहा है । ब्लाक कांग्रेस कमेटी सौंपें गए ज्ञापन में पूर्व विधायक निशंक कुमार जैन, रवि तिवारी विकास शर्मा, सुनील बाबु पिंगले, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश मिश्रा, वीडी शर्मा, बहादुर सिंह दांगी, पृथ्वी सिंह रघुवंशी, मंजू कुशवाह, अमित मेहता, प्रशांत यादव, विष्णु शर्मा, रवि यादव, भीकम सिंह, गौरव तिवारी, लालाराम चंदेल सुरेन्द्र दांगी सोनू यादव चित्रांश सोनी पलाश जैन अंकित मीना ऋषि जैन अनिल अहिरवार हर्ष पौराणिक सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।