खबर: कानपुर के किदवई नगर में महिला महाविद्यालय में वृक्षारोपण का कार्यक्रम हुआ संपन्न।
किदवई नगर स्थित महिला महाविद्यालय में वृक्षारोपण के
कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं
पर्यावरण समिति के संयुक्त तत्वाधान में संपन्न हुआ जिसका
मुख्य उर्देश्य भारत सरकार के आदेश सभी कार्यस्थलों पर
एक पेड़ मां के नाम तथा मां वाटिका स्थापित करने का
अनुपालन कराना रहा।
प्रोग्राम ऑफिसर डॉ सबा युनुस द्वारा बताया गया कि भारत
सरकार के निर्देशानुसार महाविद्यालय में मां वाटिका स्थापित की गई है जिसमें पौधारोपण कर सभी प्रवक्ताओं तथा छात्राओं द्वारा धरा को हरा भरा बनाने एवं पर्यावरण को
सुरक्षित रखने का संकल्प लिया गया है। पर्यावरण समिति की
संयोजिका डॉ रश्मि सिंह द्वारा बताया गया कि पय्यावरण को
सुरक्षित तथा स्वच्छ बनाए रखने के लिए प्रत्येक धरावासी को
वृक्षारोपण कर तथा उसका संरक्षण कर अपना योगदान देना
अनिवार्य है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ ममता गंगवार,डॉ
रश्मि सिंह, डॉ ज्योति द्विवेदी,डॉ अर्चना मिश्रा के साथ-साथ
महाविद्यालय के समस्त प्रवक्ता तथा छात्राएं मौजूद रहीं।
संवाददाता: प्रवीण त्रिपाठी, कल्याणपुर कानपुर नगर