प्राथमिक विद्यालय विकास क्षेत्र बीसलपुर मामला : NN81

Notification

×

Iklan

प्राथमिक विद्यालय विकास क्षेत्र बीसलपुर मामला : NN81

05/07/2024 | July 05, 2024 Last Updated 2024-07-05T06:00:54Z
    Share on

 प्राथमिक विद्यालय विकास क्षेत्र बीसलपुर  मामला 



प्रशासन मौन सरकारी स्कूल के बच्चों के भविष्य के साथ कर रहे हैं सहायक अध्यापक खिलवाड़ जहां एक तरफ योगी आदित्यनाथ एवं महानिदेशक स्कूल शिक्षा आदेश शिक्षा की गुणवत्ता सही करने के लिए  आदेश निकल रहे हैं वहीं सहायक अध्यापक आदेश की अवहेलना  करते हुए बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं उसके जिला प्रशासन के अधिकारी मौन है आज का मामला बताते चलें की सहायक अध्यापक पूनम गंगवार प्राथमिक विद्यालय भैनपुरा में कार्यरत हैं जो की सुबह 8:00 बजे जाकर के उपस्थिति रजिस्टर पर साइन कर अपने घर को प्रस्थान कर लेती है


बही अन्य अध्यापक अपने कार्य को सुचारू रूप से करते हैं बच्चों के भविष्य के साथ साथ जिला प्रशासन की भी छवि को कर रही है धूमिल   तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने की कृपा करें


जिला संवाददाता 

पीलीभीत