काला पीपल (मध्यप्रदेश) से शिव प्रसाद अकेला की रिपोर्ट
इकलौते बेटे की डुबने से मौत
माता पिता का रो रो कर बुरा हाल
अरनिया कला (शिव प्रसाद अकेला)मे तलाई के पास अपने दोस्तों के साथ किक्रेट खेलने गए एक 14 वर्षीय बालक की डुबने से मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार
हरी ओम पीता कचरू लाल मालवीय उम्र 14 वर्ष कक्षा 8 वी में अध्ययनरत था
स्कूल की छुट्टी होने के बाद कुछ दोस्तों के साथ घर से कुछ दुरी पर तलाई के पास किक्रेट खेलते वक्त तलाई में गेंद गिर गई थी गेंद को लेने गए हरी ओम की गहरे पानी में डुबने से मौत हो गई जीसकी सुचना म्रतक के दोस्त ने दी ग्रामीणो की मदद से बहार निकाल कर शुजालपुर शा अस्पताल लेजाया गया जहां डाक्टरों ने म्रत घोषित कर दिया गया अपने इकलौते बेटे को मोत की खबर सुनकर माता पिता सहित पांच बहनों का रो रो कर बुरा हाल है